*हरदोई की सारी सीमाएं हुई सीज, बाहर जनपदों से नहीं आ सकेंगे लोग
हरदोई – हरदोई में लॉक डाउन के चलते हमारे रिपोर्टर स्थिति का जायजा लिया भीषण महामारी कोरोना के चलते हरदोई जनपद में जिले की सारी सीमाएं सीज कर दी गई है चौराहों और सीमाओं पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाए गए हैं पुलिस के जवान बखूबी अपना फर्ज निभा रहे हैं पुलिसकर्मी आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे हैं जिनके पास पास है उनको ही जाने दिया जा रहा है जैसे स्वास्थ्य कर्मी हो या फिर विद्युत कर्मी या फिर मीडिया हो उन्हीं को जाने दिया जा रहा है बाकी लॉक डाउन का पूर्णतया पालन हो रहा सारी दुकाने शहर की बंद कर दी गई है परचून और मेडिकल स्टोर के दुकानें खुलने का समय निर्धारित किया गया है ताकि लोग खाने पीने का सामान खरीद सके बाकी हरदोई जनपद में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है बस दिखाई दे रही है तो सिर्फ पुलिस वही दिल्ली से एकाद लोग पैदल आ रहे हैं जिनका डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है और उनको गांव के हे विद्यालयों या पंचायत घरों में रोकने की व्यवस्था की गई है।
वही ड्यूटी में तैनात एसएचओ राजकरन शर्मा से हमारे रिपोर्टर ने किस तरीके का हालात है और लॉक डाउन में किस तरीके का पालन हो रहा है वह पूछा तो राजकरन शर्मा ने बताया लॉक डाउन का पूरा पालन हो रहा है हम लोग लगातार गस्त कर रहे हैं किसी को भी घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है यही नहीं हम लोगों ने बैरियर लगवाए हैं और प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग हो रही है जो आ रहा है जिसके पास पास है या फिर कोई मरीज है उसी को जाने दिया जा रहा है।
– हरदोई से आशीष सिंह