बरेली । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन का असर फिलहाल सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी में नहीं दिख रहा है। यहां आम दिनों की तरह लोगों का हुजूम देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की घरों में रहने की अपील के बाद भी लोग सड़क पर निकल रहे हैं। यही नहीं मेडिकल और किराना की दुकानों के अलावा भी कुछ दुकाने हॉफ शटर डालकर खुली रहीं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का डर सताने लगा है। सीबीगंज में दो दिन छोटी बाजार और दो दिन बड़ी बाजार लगाई जाती है। लॉकडाउन के चलते इन दिनों साप्ताहिक बाजार लगाने पर पाबंदी है।खलीलपुर रोड पर सब्जी की दुकानें लगाई गई हैं। लॉकडाउन के चलते लोगों को खाने-पीने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो, लेकिन कुछ लोग मनमाने तरीके से घरों निकलकर रोड पर टहलते देखे जा सकते हैं। रविवार को फतेहगंज पश्चिमी की मुख्य मार्ग और शाही रोड व खलीलपुर रोड पर मेडिकल स्टोर और किराना स्टोर के अलावा भी कुछ लोगों ने हॉफ शटर डालकर दुकानें खोलीं। पुलिस के बार-बार मना करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। यही नहीं क्षेत्र के लोग भी बेतरतीब तरीके से दुकानों पर भीड़ लगा रहे हैं। रास्ते पर भी लोग मोटरसाइकिल से फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं। थाने की पुलिस कई बार लोगों से लॉकडाउन का पालने करने की अपील कर चुकी है लेकिन इन पर अब तक कोई असर नहीं हुआ है। जैसे ही पुलिस की सायरन सुनाई देता है तो लोग घरों में दुबक जाते हैं, पुलिस के जाने के बाद फिर से सड़क पर लोगों की भीड़ नजर आने लगती है। इसके चलते क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का डर सताने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी की अपील का भी लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का दो-चार दिन लोगों ने पालन किया, लेकिन फिर से लोगों की भीड़ दुकानों पर जुटने लगी है।।
– बरेली से कपिल यादव