बरेली। यूपी सरकार के सख्त निर्देश के बाद नगर निगम ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए जनता को राहत देने के लिए कदम उठाए हैं। कम्युनिटी किचन की होम डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं और जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मुसीबत में फंसे नागरिकों के लिए कम्युनिटी किचन बनाए हैं।इससे जो लोग बेघर हैं, या जिनके रोजगार प्रभावित हुए हैं उन्हें भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। किचन में आलू की सूखी सब्जी, 8 पूरी के 100 पैकेट बनाकर बांटे जा रहे है। मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान ने बताया कि कम्युनिटी किचन की शुरुआत कर दी गई है। शनिवार से खाने के पैकेट तैयार कर एस ऐसे लोगों को वितरित किए जा रहे हैं, जो बेकार है या रोजगार से प्रभावित होते हुए भूखे पेट हैं।नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि कम्युनिटी किचन अलग-अलग क्षेत्रों में भी खोले जा रहे हैं। जिससे लोगों को भूखे पेट सोना ना पड़े हमारी टीम पूरी तरह से व्यवस्था को बनाने में लगी है।।
– बरेली से कपिल यादव