बरेली। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार महेंद्र सक्सेना की कोरोना वायरस से जुड़ी एक पेंटिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग कमेंट भी लिख रहे हैं। पेंटिंग की सराहना भी हो रही है। महेंद्र का मानना है कि इस बीमारी से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा भी मददगार बनेगी। शास्त्री नगर के रहने वाले महेंद्र सक्सेना रिटायर्ड टीचर हैं। उनकी चित्रकारी को लेकर उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी कई पेंटिंग सराही गई। जब कोरोनावायरस का देश में कहर बड़ा तो महेंद्र सक्सेना ने अपने घर में पेंटिंग बनाना शुरू की। उस पेंटिंग में एक महिला पूजा कर रही है। उसके सामने कोरोना वायरस से जुड़े संक्रमण के चित्र उड़ रहे हैं। हनुमान जी को उस वायरस के लिएअपनी फूंक से उड़ाते हुए दिखाया है। हिंदू धर्म में हनुमान हनुमान जी की पूजा करना अत्यंत लाभकारी बताया गया है। इसलिए हनुमान का नाम संकटमोचन भी है। भगवान राम के परम भक्त हनुमान का नाम लेने से तमाम संकट दूर हो जाते हैं। महेंद्र ने पेंटिंग के माध्यम से जनता को संदेश दिया है कि देश के बड़े-बड़े चिकित्सक कोरोना वायरस को मारने के लिए दवाइयां तैयार कर रहे हैं। कहीं न कहीं दवा से ज्यादा दुआओं और पूजा की आवश्यकता है। इसलिए क्यों न हम संकटमोचन की आराधना करें। सावधानियां बरतें और प्रभु का गुणगान करें।।
– बरेली से कपिल यादव