दिल्ली – दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में कुछ लोग गरीबी में जी रहे है। उनका कहना है खाने को नही है सारे काम काज सरकार द्वारा बन्द हो गए है आखिर समस्या यहाँ तक आ चुकी है सरकार की ओर से कोई भी आर्थिक मदत नही मिल पा रही है कहना यह है कि किसी तरह हमें हमारे घर पहुंचने में सरकार मदत करे।
किसी भी हाल में हमे हमारे गाँव जाना है किसी भी तरह गांव पहुंच जाए हमारे लिए यही बहुत मदत है जो सरकार की ओर से मिल जाये।
- दिल्ली से अजीत दिलाई की रिपोर्ट