वाराणसी-शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुट में इस वर्ष 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह व यज्ञोंपवीत समारोह का आयोजन किया गया है ।आयोजन में प्रत्येक नवविवाहिता को ढेड़ लाख रुपये का उपहार दिया जाएगा ।यह जानकारी शनिवार को काशी अन्नपूर्णा अन्य क्षेत्र के ट्रस्टी मुख्य न्यासी महन्त रामेश्वरपूरी ने लक्सा स्थित एक अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए 9 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अन्नपूर्णा मंदिर स्थित ट्रस्ट कार्यालय में आय व निवास प्रमाण पत्र देकर निःशुल्क पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 50 जोड़े को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा। विवाह परिवार की संतुष्टि व सहमति के बाद कराया जाएगा और प्रत्येक परिवार को 50-50 निमन्त्रण पत्र दिया जाएगा ताकि उनके परिजन की विवाह में शामिल हो सकें। नवविवाहितों को उपहार में 1 माह का राशन के साथ जरूरत के समान ओर विशेष तौर पर पांच सोने चांदी के आभूषण भेट किया जाएगा ।इससे अलावा लगभग दो सौ बटुकों का उपनयन संस्कार भी होगा ।पत्रकार वार्ता के दौरान उप महन्त शंकर पूरी ने बताया कि उपनयन प्रातः 7 बजे शुरू होगा और सामूहिक विवाह दिन के 11 बजे के बाद होगा। साय 6 बजे आशीर्वाद गोष्ठी और प्रतिभोज का आयोजन होगा। समारोह में मुख्य रूप से मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा एक्सक्यूटिव ट्रस्टी जनार्दन शर्मा आदि लोग शामिल होंगे।
रिपोर्ट- महेश कुमार राय वाराणसी सिटी