*पुलवामा शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता-महेन्द्र बागड़ी
रोहतक/हरियाणा – पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए आज हरियाणा युवा एकता मंच के अध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी के नेतृत्व में स्थानीय गोहाना अड्डा से अम्बेडक़र चौंक तक मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर महेन्द्र बागड़ी ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 सैनिकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद ने इन 44 वीर शहीदों को एक बम धमाके में उड़ा दिया गया। इस हमले से देश को पहुंची इस अपूरणीय क्षति से आम नागरिकों के दिल में भारी दर्द है।
इस श्रद्धांजलि यात्रा में बिमल मिनोचा, हेमन्त बख्शी, राजू सहगल, रमेश खुराना, बाबा सुक्खा शाह, पंकज कपूर, चरणजीत शर्मा, गीता गोयल, मंजीत मोखरा, राहुल नांदल, मनमोहन आजाद, ताराचंद बागड़ी, लक्की पांचाल, कृष्ण सैनी, चिराग प्रधान, अक्षत सहगल, चिराग शर्मा, तुषार, अजय, आकाश सहित सैंकडों की संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल थे।