भोपाल/मध्यप्रदेश – भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 2 और 3 नंबर प्लेटफार्म को जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया। घायलों को रेलवे के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना वाले स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। यहां कुछ लोगों ने पहले इस बात की सूचना दी थी कि फुटओवर ब्रिज जर्जर हो चुका है। लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं किया गया। यह बात सामने आ रही है कि यात्री इसी ब्रिज के नीचे बैठे थे, तभी वो मलबा नीचे गिरा और सभी चिल्लाने लगे। इसके बाद से ब्रिज से गुजर रहे लोग भी पीछे की ओर भागे और नीचे उतर आए।