बरेली/फतेहगंज पश्चिमी । कैंटर गाड़ी को ठिरिया खेतल ट्रांसपोर्ट पर खड़ी कर घर वापस लौट रहे कैंटर चालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह युवक का अग्रास भोजीपुरा मार्ग पर सफरी गांव के सड़क किनारे गन्ने के खेत मे खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी देहात ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। पुलिस ने कस्बे के रहने वाले नवाजिश उर्फ नवास पुत्र जन्नत अली व उसके बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर पुलिस हत्या की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव अग्रास भोजीपुरा मार्ग पर सफरी गांव के सड़क किनारे गन्ने के खेत में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त थाना सीवीगंज मथुरापुर के हसननगर नई बस्ती निवासी सुल्तान अली पुत्र नादान शाह कैंटर गाड़ी के चालक के रूप में हुई। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को सुल्तान कैंटर गाड़ी को ठिरिया खेतल नासिर ट्रांसपोर्ट पर खड़ी कर अपनी पत्नी से पौने आठ बजे फोन पर आधे घंटे में आने की बात कही थी। लेकिन काफी समय बाद जब घर नहीं पहुंचे। तब परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद वह लापता हो गए। देर रात तक ढूढने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सुबह पुलिस से सफरी गांव में शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। मौके पर पहुंचे एसपी देहात डॉ संसार सिंह, सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला, थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव की मय टीम तथा साथ ही फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने भी लिए। पुलिस ने आसपास जानकारी जुटाकर पता लगाया तो कैंटर चालक निकला तो उसके भाई को सूचना दी। परिवार वाले थाने पहुंच गए पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक की पत्नी शबीना ने बताया कि शुक्रवार की रात पौने आठ बजे मेरी बात हुई थी। कह रहे थे कि मैं अभी आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगा फिर उसके बाद बात नहीं हुई और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। साथ ही बताया की कैंटर मालिक के बहनोई से कुछ दिन पहले शराब पीकर झगड़ा हो गया था। बाद में बीच-बचाव हो गया। साथ ही बाद में देख लेने की बात कही थी तो मुझे शक है कि उसी ने हत्या की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर लेकर कस्बे के नवाजिश उर्फ नवास व उसके बहनोई के खिलाफ। मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की दो पत्नियां है। पहली पत्नी तीन बच्चे हैं और दूसरी पत्नी बिहार की है उससे एक बच्चा है जो साथ मे रहते है।।
– बरेली से कपिल यादव