मीरजापुर- देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा घाटी में गुरुवार को पलटी गैस टैंकर से गैस को दूसरे दिन बड़ी मशक्कत के बाद अभी आधा निकाला जा सका, अभी भी पलटे टैंकर में गैस बाकी है, जिसे कल रेस्कयू करने के बाद निकाला जाएगा। शुक्रवार को पटना से आई वाहन ने गैस को दूसरे टैंकर में खाली कराकर यातायात का आवागमन शुरू कराया, गुरुवार की देर शाम तक टैंकर से 50 प्रतिशत गैस निकाला जा चुका है, वहीं बचे हुए गैस को कल निकाल लिया जाएगा। गुरुवार की भोर में देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा घाटी में राबर्ट्सगंज की तरफ से मिर्ज़ापुर आ रही गैस टैंकर कोहरा होने की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए घाटी में पलट गई। घटना के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा था। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा, वहीं फायर ब्रिगेड व प्रयागराज से इंडियन आयल की रेस्क्यू टीम को बुलाया। गुरुवार की देर शाम तक रेस्क्यू टीम गैस के रिसाव को नही रोक पाई। शुक्रवार को घाटी में पलटी टैंकर से गैस लीकेज रोकने के लिए पटना से वाहन बुलाया गया, दोपहर तक गैस का रिसाव नही रुकने पर टीम ने पटना से आई इमरजेंसी रेस्कयूवेटल मशीन से गैस को दूसरे टैंकर में भरकर मिर्ज़ापुर सोनभद्र मार्ग पर यातायात को शुरू कराया। गुरुवार की भोर में कोलकाता से गोण्डा जा रही टैंकर अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई थी। एहतियातन के तौर पर प्रशासन ने मिर्ज़ापुर – सोनभद्र मार्ग पर छोटे-बड़े सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया था, वहीं इन मार्ग से आने वाले वाहनों का रूट ड्राईवर्जन कर दिया गया था। कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार की देर शाम तक टैंकर का गैस दूसरे टैंकर से 50 प्रतिशत गैस को खाली कराकर यातायात को शुरू कराया, वही आधे बचे गैस को कल निकाला जाएगा।
रुट डाइवर्जन में फंसी गाड़ियां, लगा रहा जाम
देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कला घाटी पर गुरुवार की भोर में अनियंत्रित होकर गैस टैंकर घाटी के नीचे पलट गई, जिससे कि भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा। किसी प्रकार की घटना न घटित हो, जिसको देखते हुए पुलिस ने रुट का डायवर्जन कर दिया। पुलिस ने रूट का डाइवर्जन करते हुए सोनभद्र की तरफ से आने वाले वाहनों को राजगढ़ के रास्ते शतेशगढ़ होते हुए चुनार से वाराणसी भेजा जाने लगा। लालगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को पटेहरा के रास्ते भेजा गया, वहीं मिर्जापुर की तरफ से जाने वाली वाहनों को बरौंधा पुल पर रोककर प्रयागराज की तरफ भेजा गया। बरकछा चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रेस्कयू के दौरान ही यातायात बाधित होता है, जिसके बाद आवागमन शुरू कर दिया जाता है। इस दौरान एम्बुलेंस सहित कई गाड़ियां खड़ी रही।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट