सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न व शांति भंग में किसान नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मीरजापुर- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उप जिलाधिकारी चुनार जंग बहादुर के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व अनावश्यक रूप से शांति भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली चुनार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी चुनार के जंग बहादुर के दिए गए रिपोर्ट में बताया गया कि दिनांक 03 जनवरी 2020 को ग्राम भरेहटा परगना हवेली, तहसील चुनार, मीरजापुर। आराजी संख्या 710 रकबा 0. 822 हेक्टेयर जो तालाब खाते की भूमि पर अवैध रूप से पक्का मकान व झोपड़ी एवं सहन आदि बनाकर अतिक्रमण किया गया था। न्यायालय तहसीलदार चुनार के बेदखली वाद अंतर्गत धारा 67 (1) उत्तर प्रदेश राज्य संहिता 2006 में पारित आदेश दिनांक 25 फरवरी 2019 माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित कंटेंप्ट एप्लीकेशन सिविल नंबर 4165 /2019 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश दिनांक 12 जुलाई 2019 के अनुपालन में राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर सुबह 10:00 बजे अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु उपस्थित हुए।
तालाब पर अवैध रूप से बसे अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नियमानुसार अतिक्रमण हटाए जाने हेतु नोटिस दे दी गई थी । तत्पश्चात दिनांक 01 जनवरी 2020 को पुलिस बल की उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण निर्माण को जेसीबी मशीन से हटवाया जा रहा था। जिसमें से चार अवैध आवासों को बिना किसी विरोध के शांतिपूर्ण ढंग से हटवा दिया गया। तभी राम राज सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह निवासी ग्राम रायपुरिया परगना हवेली, तहसील चुनार, जनपद मीरजापुर, परविंद उर्फ मुन्ना चौबे पुत्र अमरनाथ चौबे निवासी ग्राम समसपुर, परगना हवेली, तहसील चुनार, जनपद मीरजापुर, मौके पर पहुंच गए, और उपस्थित पत्रकारों को अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में गलत सूचना देने लगे। तत्पश्चात अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध करने के लिए उकसाने लगे, और जेसीबी मशीन व पुलिस बल तथा राजस्व कर्मियों पर ईट पत्थर से हमला करो । रामराज सिंह व परविंद उर्फ मुन्ना चौबे की ललकार पर अतिक्रमणकारी उग्र हो गए। वे अपने आवासों में आग लगाने लगे साथ ही साथ राजस्व टीम, पुलिस बल व जेसीबी मशीन पर हमले किए जिसके कारण कांच टूट गए। जलते हुए आवासों को तत्काल फायर बिग्रेड की सहायता से बुझाया गया।

उन्होंने बताया कि क्योंकि रामराज व मुन्ना चौबे द्वारा अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण, आवासों में आग लगाने तथा राजस्व टीम व पुलिस बल पर ईट -पत्थर चलाने के लिए ललकारा व उकसाया गया जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ एवं अनावश्यक रूप से शांति भंग हुई । जिस के क्रम में उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। जिसके क्रम में थाना चुनार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *