आज़मगढ़- सिधारी थाना के पल्हनी में कोमल कालोनी में 31 दिसंबर को रात्रि में नव वर्ष जश्न के दौरान हुए हत्याकांड का अनावरण करते हुए पुलिस ने हत्या करने वाले अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी भगवतीपुर थाना बरदह को गिरफ्तार किया जिसने घटना में हत्या करना स्वीकार किया। घटना के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।
उक्त घटना मे वादी मुकदमा द्वारा अभिषेक सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र सुरेन्द्र सिंह पता भगवतीपुर थाना बरदह पंजीकृत कराया गया था। एसपी ने खुलासा कर बताया कि प्रभारी निरीक्षक सिधारी के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गई। तीनो टीमो द्वारा लगातार दबिश कर उक्त घटना का तत्काल अनावरण हेतु क्षेत्र में थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोमल नगर कालोनी में जो हत्या किया था वह बेलइसा के तरफ से रेलवे ओवरब्रीज के नीचे से सड़क पकड़कर पैदल रेलवे स्टेशन आजमगढ़ के तरफ आ रहा है कोई ट्रेन पकड़कर बाहर भागने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके सभी टीमो को रेलवे स्टेशन आजमगढ चारो तरफ से रवाना किया गया व प्र निरीक्षक द्वारा मुखबिर को लेकर रेलवे स्टेशन की घेराबन्दी के लिये चल दिये ओवरब्रीज के नीचे आकर गाड़ी आड़ में खड़ा कराकर रेलवे लाईन के दक्षिण तरफ से पहुचकर पीलर की आड़ लेकर आने जाने वाले व्यक्ति का इन्तजार किया जाने लगा । तभी एक व्यक्ति आते हुये दिखाई दिया । जैसे ही उस व्यक्ति के पास पहुचा गया तो वह व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर भागने लगा कि पुलिस वाले दौड़ाकर पकड़ लिये। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र सुरेन्द्र सिंह पता भगवतीपुर थाना बरदह बताया। अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उक्त अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त सरकारी रिवाल्वर व 7 जिन्दा कारतूस व 6 खोखा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो हत्या करना स्वीकार किया व यह भी बताया कि 31 तारीख की रात्रि में नये साल की पार्टी हेतु अपने घर आवोभगत में शराब मंगाया गया था हमसे व प्रदीप से पूर्व में कई बार कहा.सुनी हुई थी उसी में वह हमकों कई बार मारपीट दिया था। मुझे खुनस तो थी ही उसी खुनस में शराब पीकर फिर से दुबारा प्रदीप सिंह ने मुझे फिर से गाली.गुप्ता व मारकर सीढ़ी से जाने लगा तभी मैने अपने कमरे में रखे रिवाल्वर से एक गोली उसके सर में सटाकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। फिर मैं मौके से भाग गया था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार मिश्र थाना सिधारी आजमगढ़, का0 अभिषेक पाण्डेय थाना सिधारी व पूरी टीम शामिल हैं।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़