हरिद्वार/रुड़की-कलियर नगर पंचायत पंचायतको अन्य किसी निधि से विकास कार्य के लिए कोई भी पैसा नहीं मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी स्वाति भदौरिया ने नगर पंचायत कलियर को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। कलियर ग्राम सभा को जब नगर पंचायत घोषित किया गया था तो वहां के निवासियों ने सोचा होगा कि अब क्षेत्र के विकास कार्यों में गति आएगी। लेकिन इसे अधिकारियों की उदासीनता कहेगा कुछ और लेकिन विकास के लिए मिलने वाला कार्यों को भी नगर पंचायत पूरा नही कर पाया।कलियर विधायक फुरकान अहमद की निधि से नगर पंचायत क्षेत्र को लाखों रुपए के कार्य मिले थे और इन कार्यों को नगर पंचायत की ओर से नही करवाया गया। पंचायत अधिकारियों ने इसका कारण इंजीनियरों की कमी बताई है। इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी स्वाति भदौरिया ने नगर पंचायत कलियर को ब्लैक लिस्ट की श्रेणी में डाल दिया है। अब नगर पंचायत निधि के अलावा किसी और निधि से यहां विकास कार्य नही हो पाएगे।
रिपोर्ट-तस्लीम अहमद ,पिरान कलियर