अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन सम्पन्न: 2 दर्जन से अधिक समर्थकों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की

बिहार/मझौलिया- चनायनबांध के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में रविवार को सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान जनता दल यूनाइटेड बिहार विधान सभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे बाल्मीकिनगर सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो जिलाध्यक्ष सत्रुधन प्रसाद कुशवाहा ,रंजन पटेल सिंह ,दूधनाथ सिंह अनिल झा आदि नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एन एन शाही को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहती है । बूथ स्तर पर बनाये गए कमिटी के सदस्य घर घर जाकर नीतीश सरकार की विकास योजनाओं को लोगों से बतावें । वही जदयू के जिला प्रवक्ता अनिल झा ने आगामी 29 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की। अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एन एन शाही ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के मेरुदंड होते हैं। तथा जीत हार में अहम भूमिका निभाते हैं ।डॉ शाही ने कहा कि पार्टी द्वारा अगर मुझे चनपटिया विधानसभा का प्रत्याशी एक बार फिर से बनाया जाता है तो कार्यकर्ताओं के बल पर तथा जनता के आशीर्वाद से जीत दर्ज कर चनपटिया विधानसभा को विकसित करने का हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी हित में तथा संगठन मजबूती पर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया ।इस मौके पर मुखिया निर्मला तिवारी, सोहन साह, अशोक पटेल, अशोक ओझा, असलम खां, जहांगीर आलम ,दीपक कुमार पटेल, माधव भगत, गणपत प्रसाद, डॉ राजन कुशवाहा, हरिंद्र सिंह समेत 25 पंचायतों के जदयू अध्यक्ष सचिव व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस सम्मेलन में 2 दर्जन से अधिक समर्थकों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की ।कार्यक्रम का संचालन चनपटिया प्रखंड अध्यक्ष अंखिलेश्वर आजाद ने की ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *