बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- टोल प्लाजा पर इनदिनों फास्ट लगाये जाने का काम जोरों पर चल रहा है किंतु लोगों की सुविधा बढ़ाने वाला यह कार्य वास्तव में लोगों की जेब काटने का ज़रिया बना हुआ है, जिसकारण वाहन स्वामियों और फास्ट टैग लगाने वाले कर्मचारियों के बीच आये दिन झगड़ा आम हो गया है। दअरसल आगामी 15 दिसंबर के बाद बिना फ़ास्ट टैग लगी गाड़ियों से दो गुना टोल बसूला जाएगा,जिसकारण अधिकांश वाहन स्वामी इस नियत तिथि से पहले ही अपने -अपने वाहनों पर फ़ास्ट टैग लगवा लेना चाहते हैं और इसी जल्दबाजी का फायदा उठाकर टोलकर्मी व फास्ट टैग लगाने वाली कंपनी के कर्मी वाहन चालकों व वाहन स्वामियों से अवैध बसूली कर रहे हैं। इन झगड़ों व साथ ही एक साथ कई सिस्टम्स के खराब रहने के कारण आये दिन टोल प्लाजा पर जाम लगना आम बात हो गयी है। मंगलवार को सुबह से ही टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गयीं। दोपहर बाद लगभग 3 बजे तो यह लाइनें भीषण जाम के रूप में तब्दील हो गईं। जाम पट्टी पेट्रोल पंप से लेकर दूसरी तरफ सीएचसी के सामने तक लग गया। इस संबंध में टोल प्लाजा के प्रबंधक श्यामवीर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक लोड बढ़ जाने के कारण वाहनों की लाइनें लग जाती हैं जिन्हें जल्दी ही व्यवस्थित कर दिया जाता है और फास्ट टैग लगाने को लेकर अवैध बसूली के आरोप को उन्होंने नकारते हुए कहा कि यह सब कोरी अफ़वाहें हैं, यदि ऐसी कोई बात सामने आती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट