गोल्ड जीतने पर अध्यापिका का हुआ स्वागत

वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय गजेंद्रा में तैनात अध्यापिका डॉ मनीषा सिंह द्वारा मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न एथलेटिक्स के खेल में 6 गोल्ड मेडल जीतने पर सोमवार को विद्यालय पहुचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
बीएचयू के मैदान पर आयोजित प्रथम यूपी मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डॉ मनीषा ने लम्बी कूद ,जैवलिंग थ्रो, 200 मीटर दौड़,बैडमिंटन सिंगल व डबल में गोल्ड मेडल जीता। 22 से 23 नवम्बर तक चले प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय पहुचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने इस सफलता का खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह व वरिष्ठ शिक्षक श्रवण कुमार को दिया। डॉ मनीषा अगले साल फरवरी में गुजरात मे होने वाले राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *