बिहार /मझौलिया- डीएसपी सदर पंकज कुमार रावत ने मंगलवार को मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण किया उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र स्थित सभी बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया साथ ही संध्या गस्ती रात्रि गश्ती एवं दीवा बस्ती को नियमित रूप से कार्यान्वित करते रहने का स्पष्ट आदेश दिया एसडीपीओ श्री रावत ने सभी अधिकारियों को लंबित कांडों की डायरी पूर्ण करने वारंटी ओं की धरपकड़ करने पर विशेष बल देने का निर्देश दिया लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समय पर केस डायरी पूर्ण करें साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता को निर्देश दिया कि थाना पर आए फरियादियों को तुरंत निष्पादित करें उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करें साथ ही श्री रावत ने थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध शराब के कारोबारियों पर हर हालत में शिकंजा कसे थाना क्षेत्र के किसी भी वस्ती या जगह पर शराब बेचने की शिकायत आए अविलंब कार्यवाही करें सूचक का नाम गुप्त रखें वही शराब कारोबारियों की पैरवी करने वाले को भी नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ,दारोगा उदय कुमार ,सुनील कुमार सिंह, के पी यादव, राम अयोध्या सिंह सहित हरिलाल प्रसाद एके ठाकुर अरविंद कुमार पासवान, आर एन कौशिक, पंकज कुमार सिंह आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट