बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – बाल दिवस के मौके पर डीपीएस स्कूल परसाखेड़ा बरेली के 11 छात्रों सहित प्रधानाचार्य बी के मिश्रा और शिक्षिका रिचा दीक्षित को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति भवन में भ्रमण करने का मौका मिला। डीपीएस के छात्र आयुष सहाय, यश गुप्ता, शौर्य खंडेलवाल, अपूर्व चौहान, सूर्यांश यादव, प्रवल उपाध्याय और छात्राएं अनिका वर्मा, अक्षिता अग्रवाल, खुशी गुप्ता, संचिता अग्रवाल, लावण्या कोहली चयनित किए गए थे। राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति से मुलाकात को बच्चों ने यादगार पल बताया। साथ ही फतेहगंज पश्चिमी कस्वा निवासी बेसिक में अध्यापक संदीप कुमार गुप्ता की पुत्री व डीपीएस की छात्रा खुशी गुप्ता ने उपराष्ट्रपति के सामने डीपीएस स्कूल का प्रेजेंटेशन किया। छात्रा खुशी गुप्ता के पिता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी भी पिता के लिए यह गर्व की बात है कि मेरी पुत्री उपराष्ट्रपति भवन दिल्ली में उपराष्ट्रपति से मिली। डीपीएस की निदेशिका का मनीषा अंतवाल और कोऑर्डिनेटर शिल्पा सक्सेना ने बच्चों को बधाई दी। उपराष्ट्रपति से मिलकर लौटने पर कस्वे की छात्रा खुशी के घर पर दादा पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, रमन जायसवाल, दिनेश पांडे, कपिल यादव सहित कई लोगो बधाई दी।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट