चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर से है जहां मानसरोवर तालाब पर देव दीपावली के मौके 11 हजार दीप जलाये गए।इस तालाब पर पिछले तेरह वर्षो मनाई जा रही इस परम्परा को ग्यारह हजार दियों की जगमगाहट से गुलजार किया वही सरोवर पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला।आपको बतादे कि देश मे अमन शांति सौहार्द को लेकर इस सरोवर पर युवाओ ने दिए से ही लिख दिया “देश मे अमन बनाये रहे” एक तरफ देश भर में देव दीपावली को बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है वही इस तालाब पर लिखे ये शब्द आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यह नजारा कहीं न कही देश मे एकता सद्भावना को भी दर्शाता है।
रंधा सिंह चन्दौली