*साहब! हमकोे न्याय चाहिए, दर दर ठोकरें खा रही है विवाहिता
*पुलिस अधिकारियों केे शिकायत के बाद भी नही दर्ज हुआ मामला
कौशाम्बी- साहब ससुराल वालों की प्रताडना मुझसे बर्दाश्त नही है मेरा पति जहां मुझे मानसिक रूप से प्रताडित करता है वहीं दूसरी ओर मेरे पिता के उम्र का ससुर मुझपर बुरी नियत रखता है यही नही उसने पूर्व में भी मेरे साथ बुरा काम किया है साहब या तो मुझे न्याय दे दो या फिर मौत यह दर्द भरी आवाज जिले की ही एक बेटी की है जो शादी के बाद बड़े अरमानों के साथ अपने ससुराल गई थी लेकिन वहां उसे पति ने नाम पर धोखा मिला हो सुसर ने उसकी उसकी अस्मत में हाथ डाल दिया मामले की शिकायत पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया लेकिन खबर लिखे जाने तक पीडिता को न्याय देने की ओर पुलिस का कदम नही बढ़ सका
मिले शिकायत पत्र में सैनी थाना क्षेत्र की एक बेटी की विवाह करारी थाना क्षेत्र के एलई रोशन गांव में एक साल पूर्व ही हुआ था शादी के बाद जब पीड़िता अपने ससुराल पहुची तो सुहाग रात के ही दिन उसके अरमानों पर पानी फिर गया विवाहिता का आरोप है कि उसके पति के पास पुरूष होने वाले निशान ही नही थे इसके बाद विवाहिता पर ससुलालियों ने चुप रहने के लिए जुल्म ढाना शुरू कर दिया मामले में विवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके साथ उसके चचिया ससुर ने दुष्कर्म भी किया मामले में पीड़िता ने थाना पुलिस के साथ पुलिस अधिकारियों को भी न्याय पाने के लिए शिकायती पत्र दिया है लेकिन खबर लिखे जाने तक मामले में मुकदमा नही पंजीकृत हो सका था।