गौतम बुद्ध नगर- जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह को इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्राम मिर्जापुर नीलौनी विकासखंड दनकौर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा देवी गांव में नहीं रहती हैं बल्कि वह बुलंदशहर से आती हैं । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी डी के सिहं द्वारा शिकायत की स्थलीय जांच की गई जिसमें शिकायत सत्य पाई गई। कार्यकर्त्री को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है और 1 सप्ताह में जवाब प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह के द्वारा ग्राम मिर्जापुर के आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक उपस्थित मिले । बच्चों की संख्या लगभग 54 प्रतिशत पाई गई। प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि होली का त्यौहार होने के कारण आज बच्चों की संख्या लंच के बाद कम हो गई । इसी प्रकार ग्राम खेरली भाव में आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया प्राथमिक विद्यालय में मौजूद हैंडपंप से पानी गंदा और दुर्गंधयुक्त आ रहा है। जिससे बच्चे बाहर पानी पीने जाते हैं। शौचालय भी क्रियाशील नहीं है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा संबंधित रिपोर्ट के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है ताकि संबंधित प्रकरणों में अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।