*लूट व हत्या में शामिल चार बदमाश चढे पुलिस के हत्थे
मीरजापुर- बरकछा क्षेत्र में हुए लुट व हत्या सहित अन्य मामलों में शामिल चार बदमाशों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देहात कोतवाली के बरकछा क्षेत्र में हुए सर्राफा व्यवसाई की गोली मारकर हुई हत्या व लूट, खोआ व्यवसाई के साथ गोली मारकर हुई लूट व दुकान बंद करके जा घर जा रहे व्यवसाई के साथ हुई लूट सहित अन्य कई मामलों में शामिल चार बदमाशों को देहात पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। लगभग 10 बदमाशों का यह गैंग छोटे-छोटे गैग में बाटकर चोरी व लूट आदि की घटना को अंजाम देते थे। इन घटनाओं में शामिल चार बदमाश शुभम उर्फ हर्षवर्द्धन सिंह निवासी रानी बाजार थाना मड़िहान, सूरज कुमार भारती निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा, धीरेन्द्र उर्फ बच्चन त्रिपाठी व जितेंद्र उर्फ मुन्ना त्रिपाठी निवासी गम्भीरापुर, थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया है। गैंग का सरगना राजेश कुमार पाण्डेय सहित गौतम कुमार भारती, दरोगा दूबे व तीन अज्ञात बदमाश अभी भी फरार है। 15 मार्च को बुंदेलखंडी निवासी स्वर्ण व्यवसायी बसन्त सेठ की बेलहरा मोड़ से दुकान बंद करके घर जाते समय बरकछा बीएचयू में गोली मारकर हत्या करके उसका बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना में सुरज कुमार भारती, राजेश कुमार पाण्डेय व गौतम भारती सामिल होकर अंजाम दिया। वहीं देहात कोतवाली क्षेत्र के छितपुर तिराहा पर 23 अक्टूबर को खोआ बेचकर घर जा रहे व्यवसाई के साथ इसी गैंग के शुभम सिंह, सूरज भारती, धीरेन्द्र उर्फ बच्चन त्रिपाठी, राजेश कुमार पाण्डेय, गौतम भारती, मुन्ना त्रिपाठी व अन्य साथी मोटरसाइकिल व आल्टो कार से पीछा कर बरकछा पहाड़ के नीचे रोककर गोली मारकर बिक्री का पैसा, मोबाइल व दो चेक लूटकर फरार हो गए थे। 18 अकटुबर को पहाड़ी गांव के पास दुकान बंद करके घर जा रहे व्यवसाई विनोद जायसवाल की बाइक आदि लूटकर इसी गैंग के 6 लोग फरार हो गए थे। वहीं जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा बाजार में इलाहाबाद बैंक से पैसा निकालकर घर जा बुजुर्ग से 50 हजार रुपये छीनकर भाग गए थे, इस घटना में इसी गैंग के तीन लोग शामिल थे। साथ ही साथ कई लूट में इन्ही गैंग के लोगो का हाथ था। जिले में हुई लूट व चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच, देहात पुलिस व सर्विलांस की टीम लगी थी। जिसके क्रम में काफी प्रयास के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। वही उनके पास से 48 हजार रुपये नगदी, 42 हजार व 40 हजार के दो चेक, घटना में इस्तेमाल एक आल्टो कार, घटना में इस्तेमाल चोरी की स्पेलण्डर बाइक व 3 देशी तमंचा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
*घटना में शामिल होते थे 6 से 8 लोग*
देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा क्षेत्र में हुए लूट व हत्या की घटना में ये 6 से 8 सदस्य शामिल होते थे। खोआ व्यवसाई के साथ भी कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। खोआ व्यवसाई को पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका था। जिसके बाद उन्होंने चालक से बात किया, वहीं कुछ सामान ले जाने के लिए कहा। खोआ व्यवसाई ने जब असमर्थता जताई तो बाइक सवार बदमाश आगे चले गए। जिसके बाद आल्टो सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, और तीतर बितर होकर अलग-अलग रास्ते पर चले गए। हर घटना को बदमाश कुछ इसी तरह से अंजाम देते थे।
*रेकी करने के बाद देते थे घटना को अंजाम*
शुक्रवार को लूट व हत्या के कई मामलों से पर्दाफाश हो गया। गिरफ्तार बदमाश घटना को अंजाम देने से पहले बाकायदा रेकी करते थे। कई दिन रेकी करने के बाद बदमाश घटना को अंजाम देते थे। घटना को अंजाम देने से पहले मुन्ना त्रिपाठी के होटल पर बाकायदा प्लान बनता था। प्लान बनने के बाद सदस्य घटना को कारित करने के लिए जाते थे। घटना में शामिल सभी सदस्य फोन से एक दूसरे से बात करते थे। वहीं घटनास्थल के इर्द गिर्द में नजर रखा जाता था। घटना को कारित करने के बाद कोई बस पकड़कर चला जाता, तो कोई बाइक और कार से।
*धनतेरस और दीपावली पर देते कई और घटनाओं को अंजाम*
खोआ व्यवसाई लूट के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ा तो परत दर परत बात खुलने लगी। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि धनतेरस और दीपावली के त्यौहार पर ये कई घटनाओं को अंजाम देते, लेकिन प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था से इनके प्लान पर पानी फिर गया। इस गैंग में काफी लोग शामिल है, जो लूट की घटना को अंजाम देते थे। इनके पास हथियार की सप्लाई अन्य जिले से किया जाता था।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट