चावलों के साथ जा रही विदेशी अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा

*पिकअप भान पर लदी विदेशी शराब जिसमे कार्टून एवं 23 चावल की बोरियों में शराब की हुई जप्ती मामला सेनवरिया पंचायत का ।

मझौलिया/बिहार- मझौलिया एस पी जयंतकांत द्वारा शराब तस्करी को रोकने के लिये शराब माफियाओं को सर्विलांश पर रखा गया था । इसकी सफलता तब मिली जब मोतिहारी से शराब की एक बड़ी खेप पिकप भान से आ रही थी।जबकि उसके देख रेख के लिए आगे एक लाल कलर की आल्टो कार आ रही थी। इसकी सूचना मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता को एस पी मुख्यालय द्वारा दी गई सूचना मिलते ही श्री गुप्ता ने दलबल के साथ माधोपुर चौक सेंवरिया चौक तक पुलीस छावनी में तब्दील कर दिया गया। तभी आल्टो कार देख अमवा मन से आल्टो कार आगे चल रही थी एवंम उसके पीछे बिना नम्बर के पिकप भान पर लगभग 1147 बड़ा छोटा बोतल कैसिनो प्राइड अंग्रेजी शराब कुल 297.6 लीटर शराब बरामद की गई।जिसमें 180 एमएल का 882 बोतल,350 एमएल का 250 बोतल,700 एमएल का 15 बोतल शराब बरामद हुई है।इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता,दरोगा सुनील सिंह, केपी यादव, सीके तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद थे।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि करोबारी की पहचान हो गई है। लगभग एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।इसमें सफेदपोश लोगों की संलिप्ता बताई जा रही है।अभी भी सर्विलांश के द्वारा कई सूचनायें बाकी है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *