महालक्ष्मी पूजन में अगर रखी ली ये 12 चीजें तो आंगन में बरसेगा धन उपयोग करने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं। माता लक्ष्मीजी की पूजन सामग्री में कुछ चीजें अवश्य होनी चाहिए। लक्ष्मीजी को कुछ वस्तुएं विशेष प्रिय हैं। उनका उपयोग करने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं।
1 . देवी लक्ष्मी को पुष्प में कमल व गुलाब प्रिय है।
2 . वस्त्र में इनका प्रिय वस्त्र लाल-गुलाबी या पीले रंग का रेशमी वस्त्र है।
3. फल में श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े प्रिय हैं।
4 . सुगंध में केवड़ा, गुलाब, चंदन के इत्र का प्रयोग इनकी पूजा में अवश्य करें।
5 . अनाज में चावल पसंद है।
6. मिठाई में घर में बनी शुद्धता पूर्ण केसर की मिठाई या हलवे का नैवेद्य उपयुक्त है।
7 . प्रकाश के लिए गाय का घी, मूंगफली या तिल्ली का तेल मां को शीघ्र प्रसन्न करता है।
8 . मां लक्ष्मी को स्वर्ण आभूषण प्रिय हैं।
9. मां लक्ष्मी को रत्नों से विशेष स्नेह है।
10 . उनकी अन्य प्रिय सामग्री में गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, बिल्वपत्र, पंचामृत, गंगाजल, सिंदूर, भोजपत्र शामिल हैं।
11 . मां लक्ष्मी के पूजन स्थल को गाय के गोबर से लीपा जाना चाहिए I
12 . ऊन के आसन पर बैठकर लक्ष्मी पूजन करने से तत्काल फल मिलता है।
अत: इन सभी सामग्री का लक्ष्मी पूजन में उपयोग अवश्य करना चाहिए।
– पंडित आर के तिवारी,छत्तीसगढ़