वाराणसी/सेवापुरी- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र वाराणसी के तत्वाधान में आराजी लाइन विकासखंड के भाऊपुर (चौखण्डी) के पंचायत भवन पर तीन दिवसीय शिविर का रविवार को समापन किया गया ।जिसमें समापन से पहले युवा मंडल महिला मंडल से विभिन्न गांव से आए हुए प्रतिभागियों ने स्वच्छता रैली निकाली व गांव के सड़कों पर सफाई अभियान चलाया इस स्वच्छता कार्य में 3 दिन रह कर जो प्रतिभागियों ने अच्छे कार्य किए उनको सम्मानित किया गया सभी प्रतिभागियों को तीन दिवसीय आवासी कार्य के लिए युवक युवतियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में युवा कल्याण अधिकारी वीओ अवधेश सिंह ने युवाओं को स्वच्छता खुद जागरूक रहने को कहा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने युवाओं को संगठित रहकर गांव में स्वच्छता कार्य करने को कहा तथा कैरियर गुरु रविंद्र सहाय ने स्वच्छता को कैरियर से कैसे जुड़े विषय पर युवाओं को जानकारी दी व लौह पुरुष युवा सेवा समिति के चेयरमैन संजय पटेल ने साफा देकर अतिथियों को सम्मानित किया राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कविता देवी ने युवाओं को सप्ताह में एक बार स्वच्छता कार्य करने को कहां कार्य का संचालन डॉ नंदकिशोर राजभर ने किया धन्यवाद ज्ञापन राम सिंह वर्मा ने किया कार्य में मुख्य रूप से अजय पटेल, अजीत मौर्य ,रविंद्र गौड, रमेश कुमार ,विनोद यादव ,अवधेश भारद्वाज ,उर्मिला ,अर्पणा, खुशबू ,सरिता, प्रवेश, अनिल उपस्थित थे आभार व्यक्त युवा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल ने किया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय