बरेली /मीरगंज- बच्चो को स्कूल लेकर जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत हो गयी ।भिड़़ंत मे 2 दर्जन बच्चे घायल हो गये ।घायल बच्चो ने बताया बस का ड्राइवर रोंग साइड में बस चला रहा था। बच्चो का आरोप है कि जल्दी पहुंचने के लिए ड्राइवर रोज़ रोंग साइड से बस ले जाते है।घायल बच्चो को एम्बुलेंस से मीरगंज सीएचसी भेजा गया मीरगंज थाना क्षेत्र के फ्लाई ओवर के पास का मामला।
इसी बीच घटनास्थल पर पहुँचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।जानकारी के मुताबिक मीरगंज से हेरिटेज पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर मिलक की ओर जा रही थी। रॉन्ग साइड चलने की वजह से ट्रक से स्कूल बस की भिड़ंत हो गई। मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुई घटना।स्थानीय लोगों के अनुसार ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही हादसे में किसी की जान नहीं गई।घायलों में अभिषेक, अंसिका, दिव्यांश, दिव्यांशी,सोम्या सिंह ,करीना अंसारी, नैना गुप्ता, हैल्पर अमित कुमार, चालक नरेन्द्र सिंह घायल हो गए ।कुछ बच्चो को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट