शाहजहांपुर- प्रेस क्लब ऑफ शाहजहांपुर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता के भतीजे अरुण कुमार को जिले मै 16वा स्थान मिला है पी.सी.एस. बनने पर उनके पैतृक गांव बाराखेड़ा मोहान उन्नाव में प्रथम बार आगमन पर परिवार एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। श्री गुप्ता ने बताया कि अरुण वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में तैनात है। जिसमे हसनगंज के पूर्व विधायक राधेलाल रावत, सुनीत प्रधान मौके पर काफी मात्रा में प्रशानिक अधिकारी बधाई देने पहुंचे, दूरभाष पर आई.ए.एस अक्षत वर्मा ने बधाई दी।
– अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट