मुज़फ्फरनगर/चरथावल- चरथावल थाने से ड्यूटी समाप्त कर अपने गांव लौट रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर घायल कर दिया । घटना को अंजाम देकर टक्कर मारने वाला वाहन चालक,वाहन सहित मौके से फरार हो गया ।
आस पास के राहगीरों ने थाने सूचना कर घायल होमगार्ड को 108 एम्बुलेंस की मदद से पहले सी एच सी चरथावल व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बाद में जिला अस्पताल से भी होमगार्ड की हालत की गम्भीरता देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया।घायल होमगार्ड का नाम शिव कुमार निवासी गांव चोकड़ा थाना चरथावल बताया जा रहा है ।थाना चरथावल के नहर मार्ग की घटना बतायीं जा रही है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह