राजस्थान/सादड़ी- निकटवर्ती सुथारो का गुड़ा सुरवाणिया मगरी टाक कृषि फार्म पर देलवाड़ा देवी चामुंडा माता के परम उपासक भक्त राज स्वर्गीय माली चुन्नीलाल खुमाजी टाक की छतरी का लोकार्पण भजन संध्या के साथ संत प्रकाश भारती, कैलाश पुरी,कालकानंद गिरी,देवीदास व शिवरामदास महाराज के सानिध्य में पंडित गौरीशंकर के निर्देशन में वैदिक विधि विधान के साथ पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसमें गोड़वाड़ मारवाड़ क्षेत्र के हजारों लोगों ने शिरकत की।
समारोह में समाजसेवी रतन लाल टाक व विजय सिंह माली के नेतृत्व में टाक परिवार ने संतों व अतिथियों का स्वागत व बाहुमान किया गया।गोडवाड के प्रसिद्ध भजन गायक रामेश्वर माली एंड पार्टी ने रातभर देलवाड़ा देवी चामुंडा माता की आराधना में एक से बढ़कर एक भजन की सुमधुर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया तथा नाचने झुमने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर यज्ञ हवन के साथ वंशावली पोथी वाचन भी हुआ। समारोह में महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष मोतीलाल सांखला, माली जाति शिक्षा प्रचारक संघ के संरक्षक शंकर लाल गेहलोत , ज्योति बा फुले शिक्षण संस्थान कोलीवाड़ा के अध्यक्ष मांगीलाल परिहार, माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान के सह संरक्षक शांति लाल देवड़ा, अध्यक्ष किशन देवड़ा, नारायण लाल चौधरी, एडवोकेट हीर सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश परिहार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा, पादरला सरपंच ओम सिंह,सिंदरली उप सरपंच मनोहर सिंह,गुडा जाटान सरपंच विक्रम सिंह ईंदा, घाणेराव सरपंच प्रतिनिधि शेखर मेवाड़ा, पार्षद मांगी लाल गेहलोत,भंवर डी टाक, एडवोकेट शंकर देवड़ा समेत कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। मंच संचालन कालुराम गोयल ने किया।
उल्लेखनीय है कि देलवाड़ा देवी चामुंडा माता के परम उपासक भक्त राज स्वर्गीय माली चुन्नीलाल खुमाजी टाक ने भक्ति के साथ गौ सेवा व पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में अपना जीवन समर्पित किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया