वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में वाराणसी जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक ट्रक में शनिवार को दोपहर में एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दिया। घटना में युवक के पैर और सिर में गंभीर चोट लगी और वह सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगो की सूचना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बाबतपुर विकास सिंह ने बताया कि बड़ागांव निवासी श्रीमान पुत्र दयाशंकर नामक घायल युवक को बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालात गम्भीर बताई जा रही हैं।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय