Breaking News

ट्रक से लाखो रूपये की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: सेब की आड़ में करते थे शराब तस्करी

वाराणसी- मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के भीखीपुर स्थित हाईवे पर शुक्रवार की देर रात मिर्जामुराद पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही एक ट्रक को पकड़कर लाखों रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद वैभव सिंह अपने पुलिस टीम के साथ हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली थी प्रयागराज के तरफ से एक ट्रक आ रही है जिसमें सेव की पेटी की आड़ में लाखों रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब भरकर तस्कर बिहार ले जा रहे हैं जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दिया थोड़ी ही देर में उक्त शराब लदी ट्रक आती दिखाई दी जिस पर पुलिस टीम ने घेर कर ट्रक को पकड़ कर थाने में लाकर तलाशी लेना शुरू किया तो तस्कर ऊपर से सेब की पेटियां भरे थे और नीचे 340 पेटी अंग्रेजी शराब अलग अलग ब्रांड मेकडावल,रायल आर्म्स व अन्य ब्राण्ड के जिस पर वनली फार सेल चंडीगढ़ लिखा जिसमे सभी पेटी में शराब की बोतले भरी थी उसको देख कर सभी अवाक रह गए ट्रक से पकड़े गए तस्कर अली मोहम्मद निवासी विपिओ तल्ली थाना खण्डिया जिला कांगणा हिमाचल प्रदेश दूसरा व्यक्ति अक्षर मोहम्मद निवासी ग्राम चौकी मीनार थाना जोल जिला ऊना हिमाचल प्रदेश से कड़ाई में पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि उक्त शराब हिमांचल प्रदेश से ट्रक में लादकर बिहार ले जा रहे थे ऊपर से सेव लाद लिए थे जिससे किसी के समझ में ना आए वही ट्रक के केबिन में फर्जी नम्बर प्लेट अलग अलग नम्बर के मिले मिर्जामुराद पुलिस ने उक्त दोनों तस्करों के खिलाफ धारा आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा लिख कर शनिवार को दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा। प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद वैभव सिंह ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 35 लाख आंकी गई है गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसआई इंदल तिवारी,प्रदीप यादव,बृजेश सिंह, कांस्टेबल मानवेंद्र तिवारी, ,राधे श्याम,सूरज कन्नौजिया प्रदीप शामिल रहे ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *