भदोही-तालीम इंसानी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बगैर इसके इंसान एक पल भी आगे बढ़ नही सकता। उक्त बातें शनिवार को मोहल्ला नुरखानपुर स्थित मदरसा तालीमुल जदीद के छात्र छात्राओे द्वारा निकाली गई शिक्षा जागरुकता रैली के दौरान मदरसा के प्रबंधक हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने कही। श्री अंसारी ने बच्चो को तालीम की अहमियत बताते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी मुल्क ने अगर तरक्की की है तो वो सिर्फ तालीम ही के बदौलत की है। तालीम जहां तरक्की की राह दिखाता है तो वहीं हमें जीने का सलीका भी सिखाता है। उन्होंने खास तौर पर बच्चियों को तालीम देने की बात कही वो इसलिए कि बच्चियों से एक घर नही एक मोहल्ला नही पूरा समाज शिक्षित होता है। जागरूकता रैली मे बच्चो ने अपने हांथो मे तख्तियों पर लिखे तालीम के प्रति विभिन्न स्लोगन के जरिये अभिभावकों को जागरूक कर रहे थे कि आधी रोटी ही खाएं पर अपने बच्चों को तालीम के रौशनी से मालामाल जरूर करें।तख्तियों पर लिखे गए स्लोगन अनपढ होना है अभिशाप अब न रहेगे अगुंठा छाप, पढी लिखी भाभी किस्मत की चाभी, आदि स्लोगन लोगो को प्रेरित कर रही थी।कहा कि तालीम बगैर मानव जीवन व्यर्थ है।बच्चे समय का मोल समझे।आज के समय का सदुपयोग कल उज्जवल भविष्य की राह प्रशस्त करेगा।उन्होंने कहा कि हर बच्चे प्रतिभावान होते है जिसे शिक्षक परख कर उकेरने का कार्य करते है।स्कूल प्रबंध समिति हर संभव प्रयासरत है कि धनाभाव में किसी का शिक्षा प्रभावित न हो। स्कूल में दीनी तालीम के साथ उच्च स्तरी दुनियावी तालीम भी दिला रही है।मदरसा तालीमुल जदीद, कान्वेंट स्कूल के तर्ज उच्च शिक्षा ग्रहण करा रही है।हिंदी अग्रेजी, गणीत व विज्ञान विषय के एमए, एमएससी, एमकाम की डिग्री प्राप्त करने वाले शिक्षक बच्चो को तालीम दे रहे है।अभी इंटर तक बच्चो को हाईटेक शिक्षा किताब कापी यूनिफार्म निशुल्क दिया जा रहा है। आगे स्नातक के लिए आवेदन किया गया है।इससे पहले श्री अंसारी ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस मौके पर प्रिंसपल हाफिज असहाब ने बताया कि रैली आलमपुर, जल्लापुर नईबस्ती, पचभैया, मलिकाना, गोरियाना, चौरी रोड आदि क्षेत्रो तक गई।और लोगो को शिक्षा के प्रति जागरुक किया।इस अवसर पर मास्टर मुर्तुजा अंसारी, नुरुलहसन, वसीम अख़्तर, अनीस सईद, मो.आकिब अंसारी आदि लोग रैली को व्यवस्थित करने में लगे रहे।
-आफ़ताब अंसारी पत्रकार