* पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी
मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर में एक भाजपा सभासद के कार चालक ने मरने से पूर्व सोशल मीडिया पर डाली अपनी वीडियो और वीडियो में बताया अपना दर्द मरने से पहले सभी को कहा आखरी सलाम।अपनी मौत का कारण बताया खुद का शराब पीना इसी के साथपरिजनों से भी दुःखी दिखा मृतक ।
जानकारी के अनुसार किराए के कमरे में जाकर शराब सहित जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया ।मकान मालिक की चीख पुकार पर मौहल्ले के लोग एकत्रित हो गये और आनन फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थाना पुलिस ने जहर खाए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया ।जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया । बाद में मृतक के घर सूचना दे जाँच पड़ताल में जुटी स्थानीय पुलिस ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट