नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि छात्रों के मन में राष्ट्रवाद का भाव जगाने के लिए अगले साल सरकारी स्कूलों में नया पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। कंस्टीस्ट्यूशन एट 70 अभियान शुरू करने के मौके पर उन्होंने कहा कि हम अगले साल देशभक्ति पाठ्यक्रम लाएंगे। यह छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना जगाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि हम चाहते हैं कि शिक्षा पूरी करने के बाद हर बच्चा एक अच्छा इंसान बने, अपने परिवार का भरण पोषण करने के क़ाबिल बने और एक सच्चा देशभक्त बने।
वहीं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह अभियान सभी सरकारी स्कूलों में चलाया जाएगा और यह 26 नवंबर को समाप्त होगा क्योंकि भारत ने संविधान का अंगीकार 26 नवंबर, 1949 को किया था। छठी से लेकर नौवीं कक्षा और 11 वीं कक्षा के छात्र-छात्रा इस अभियान में हिस्सा लेंगे।