आजमगढ़- स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने माननीय राज्यपाल बिहार प्रदेश श्री फागू चौहान से मिलकर “राष्ट्रीय युवा आयोग” के गठन के लिए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अनुरोध करने का निवेदन किया।स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने माननीय राज्यपाल बिहार से अनुरोध करते हुए कहा कि देश की 60 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है, आज युवा शिक्षा, रोजगार, स्वावलंबन सहित कई समस्याओं से जूझ रहा है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर “राष्ट्रीय युवा आयोग” व समस्त प्रदेशों में “राज्य युवा आयोग” का गठन करना युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए सख्त आवश्यक है,पिछले 5 वर्षों में युवाओं के लिए अवसर के कई दरवाजे खुले, लेकिन आजादी के बाद से लेकर हाल के वर्षों तक देश में कोई कारगर “युवा नीति” नहीं रही, नतीजा, युवा आज भी व्यक्तिगत चुनौतियों से ही जूझ रहे हैं। युवा आयोग बनने से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक प्लेटफाॅर्म मिलेगा।पूरे देश भर का युवा “राष्ट्रीय युवा आयोग” के गठन की मांग कर रहा है, आपसे विनती है कि महामहिम राष्ट्रपति जी को पत्र लिखकर, “राष्ट्रीय युवा आयोग” के गठन करने का अनुरोध करें। ज्ञापन सौंपने वालों में स्वाभिमान मंच के संरक्षक सहजानन्द राय, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गार्गी तिवारी,उपाध्यक्ष पवन राय, कोषाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव ,संस्थापक सदस्य अजय यादव एडवोकेट, संदीप सिंह सोनू, संस्थापक सदस्य मयंक श्रीवास्तव,चंद्रहास राय भोलू ,अरविंद चौरसिया, पंकज शर्मा, सौरभ सिंह केशव सहित दर्जनों स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़