आजमगढ़- देवगांव कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर दिया। देवगांव ज्यूली मोड़ त्रिमुहानी पर स्थित मोबाइल की दुकान से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने 70 हजार नकद के साथ लाखों का मोबाइल पार कर दिया। तो वही क्षेत्र के चेवार पूर्व में छत के सहारे घर में घुसकर 10 हजार रुपए नकदी तथा लाखों का आभूषण पार कर दिया। देवगांव ज्यूली तिराहे पर नहर के पास स्थित आमिर इंटरप्राइजेज नाम की मिर्जापुर निवासी नासिरूद्दीन उर्फ कैप्टन पुत्र इनामुद्दीन की दुकान है। वह नित्य की भांति गुरुवार की रात को दुकान बंद करके अपने घर चला गया। इसी मध्य अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर अंदर घुस कर लैपटॉप लाखों रुपए की मोबाइल के साथ 70 हजार नकद उठा ले गए तथा सीसी टीवी कैमरा और डिवाइस को भी नहीं छोड़ा। शुक्रवार को सवेरे होटल वाले दुकान खोलने आए तो शटर खुला देखकर उनका माथा ठनका। उन्होंने दुकानदार को अविलंब सूचित किया। दुकानदार जब आकर देखा तो उपरोक्त सामान गायब था। उसने डायल हंड्रेड तथा देवगांव कोतवाली को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पहुंच कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पहले यहां होमगार्ड की रात्रि कालीन ड्यूटी लगती थी किंतु इस समय यहां से ड्यूटी हटा ली गई है। इसी प्रकार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूर्व निवासी सभाजीत यादव पुत्र पुनवासी यादव के घर में गुरुवार की रात अज्ञात चोर छत के सहारे चढ गए तथा परिजनों के कमरों की कुंडी बंद करके पेटी तोड़कर उसमें रखे आभूषण जिसमें 5 सिकड़ी, 4 मंगलसूत्र, 4 पायजनी व 1 जोड़ी पायल,1 हार,6 अंगूठी, 4 चूड़ी, नथिया, मांगटीका, झुमका एक एक तथा सभाजीत के माता के अलमारी से 10 हजार नकद एक कनफूल, एक चांदी की कड़ी, दो सोने की फुरकी अब एक पेटी में रखी 12 साड़ी लेकर फरार हो गए। परिजनों की नींद खुली तो बाहर से दरवाजा बंद पाकर शंका होने पर एक दूसरे से संपर्क किया गया तथा किसी प्रकार कमरे से निकल कर घर की स्थिति देखी तो उनका माथा ठनक गया। 3:30 बजे डायल हंड्रेड को फोन करके सूचना दी गई इसके बाद कोतवाली देवगांव को भी सूचित किया गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। तथा चोरी का खुलासा की बात करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़