आजमगढ़- बकरीद के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा थाना दीदारगंज व थाना गम्भीरपुर में पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैठक में क्षेत्रीय लोगों अपील किया है कि सावन के अन्तिम सोमवार व बकरीद का त्यौहार एक साथ पड़ रहा है, आप लोग त्यौहार को सौहार्द पूर्ण माहौल में शान्तिपूर्ण तरीके से मनायें, यदि कहीं किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उससे अवगत करायें। उन्होने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखें, किसी भी प्रकार की कोई घटना न होने पाये। इसी के साथ ही क्षेत्रीय लोगो की समस्याएं सुनने तथा उसका समाधान करने के भी निर्देश दिये। आगे उन्होने कहा कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गणमान्य,प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ बैठक करें।.जिलाधिकारी ने कहा कि आस-पास में जहाॅ मन्दिर तथा मस्जिद हैं, वहाॅ पर निगरानी रखी जाय, जहाॅ भी कोई अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। आगे उन्होने यह भी निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी गाॅवों के विवादों का रजिस्टर बना लें। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बकरीद के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु अपने जिम्मेदारियों को पूर्ण निर्वहन करें, ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम मार्टीनगंज धीरज श्रीवास्तव, सीओ फूलपुर रवि शंकर प्रसाद, तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेम प्रकाश राय उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़