पाली-राजस्थान| सरस्वती बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लालराई में शनिवार को 451बच्चो को खसरा व रूबेला का टीकाकरण किया गया।
प्राचार्य किशोर प्रजापति ने जानकारी दी कि सरस्वती बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागण में आज शनिवार को 451बच्चो को खसरा व रूबेला का टीकाकरण किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य किशोर कुमार प्रजापति, पी ए. सी इंचार्ज लक्ष्मण कुमार, नर्स प्यारी ,अणसी, ओमसिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता यशोदा भाटी, आंगनवाड़ी आशासहयोगिनी लता भाटी, पानी देवासी और विद्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
———————————
पत्रकार दिनेश लूणिया