आजमगढ़- लालगंज तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में करीब तीन साल बाद पूर्व बन रहे 100 शैय्या अस्पताल का निर्माण कार्य ठप पड़ा है। जिससे क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित है। लोगों का आरोप है कि अगर योगी सरकार ध्यान देती तो अब तक यह अस्पताल सुचारू रूप से कार्य करने लगता और यहां के लोगों को स्वस्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने लगता,लालगंज तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में ही सौ बेडो के अस्पताल की मंजूरी तत्कालीन सरकार ने दी। अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए धन भी अवमुक्त होने पर जून 2016 में अस्पताल का भूमि पूजन भी शिक्षा मंत्री बलराम यादव और विधायक बेचई सरोज ने किया।कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने अस्पताल का निर्माण का शुरू किया। लेकिन वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी की सरकार जाते ही इस अस्पताल के निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया। लोगों का आरोप है कि योगी सरकार के आने के बाद से लेकर अब तक ढाई वर्षो में कुछ भी काम नहीं हुआ। पूरा काम ठप पड़ा है लेकिन सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है ।लोगों का कहना है कि सरकार को इस अस्पताल के निर्माण कार्य को तत्काल शुरू कराये जिससे की इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े,स्थानीय निवासी वही लालगंज के पूर्व विधायक बेचई सरोज तो योगी सरकार से काफी नाराज है।उनका कहना है कि वे जब क्षेत्र के प्रतिनिधि थे तो किसी तरह से सरकार से लड़-झगड कर यहां के लोगों के लिए 100 बेडो वाला आधुनिक अस्पताल पास ही नहीं कराये बल्कि निर्माण कार्य शुरू करा दिये थे लेकिन योगी सरकार के आने के बाद सरकार ने कार्यदायी संस्था को निर्माण करने के लिए रूपये नहीं दिये। जिससे अस्पताल का काम ठप पड़ा है ।वही जिलाधिकारी का कहना है कि जिले में तीन स्थानों पर सौ से लेकर दो सौ शैया के अस्पतालों में व्यवस्था की कमी और सुद्धिरीकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करा दिया गया है । स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का निस्तारण कर दिया जायेगा।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़