आजमगढ़ शहर में ही कई इलाकों में पिछले 7 दिनों से नहीं है बिजली

आजमगढ़- बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। हालत यह है कि मण्डल मुख्यालय कहे जाने वाले आजमगढ़ शहर में ही कई इलाकों में पिछले 7 दिनों से बिजली नहीं है और कई इलाकों में आ भी रही है तो वह नाम मात्र की। वहीं ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां बहुत ही बदतर स्थिति है। बिजली की दुर्व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों हुई भारी बारिश को बताया जा रहा है लेकिन सवाल है कि बारिश के पहले बिजली विभाग क्या कर रहा था और जो जर्जर तार, खंभे को बदलना चाहिए, जिसके मेंटेनेंस के नाम पर हर वर्ष लाखों करोड़ों रुपये आते हैं क्या होता है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी पल्ला झाड रहे हैं। जिले में इस अंधाधुंध बिजली कटौती के लिए न तो जनपद के प्रतिनिधि बोलने के लिए तैयार हैं न ही अधिकारी बोल रहे हैं, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की चुप रहने का खामियाजा आजमगढ़ की जनता को जल संकट व बिजली संकट के रूप में भुगतना पड़ रहा है। जनपद में अंधाधुंध बिजली कटौती के कारण लोगों को पीने के पानी तक की समस्या हो रही है इसे प्रशासन की नाकामी कहें अभी तक इसका कोई इंतजाम नहीं किया गया जिसका खामियाजा आजमगढ़ की जनता भुगत रही है। मण्डल मुख्यालय का दर्ज़ा पाये आजमगढ़ के दूर दराज़ के इलाक़े की बात छोड़ें शहर के मुख्य चौक पर ही स्थिति को देख हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि और जगह स्थिति क्या होगी। यहाँ सबसे भीडभाड़ व घनी आबादी वाले इलाके में बिजली का खम्भा ही सड़क की तरफ आधा झुक गया है और कभी भी किसी के ऊपर गिर सकता है लेकिन अभी तक इसको लेकर बहानेबाज़ी हो रही है। यहीं नहीं शहर के कई इलाके हैं जहाँ जर्जर बिजली के तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। वहीं यह भी बता दें कि शहर में बिजली के खंभों व तार से मुक्त करने को लेकर अंडर ग्राउंड केबल लगाई गयी थी लेकिन इसकी घटिया क्वालिटी के चलते एक बार फिर ओवर हेड केबल को लगाना पड़ा और खम्भों को लगाना पड़ रहा है। शहर के आराज़ीबाग क्षेत्र में 7 दिनों से बिजली के अभाव के चलते पानी न मिलने से लोग परेशान हैं।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *