“कन्या सुमंगला योजना” की छात्राओं को दी जानकारी

आजमगढ़- उ0प्र0 शासन के मंशा के अनुरूप 1 जुलाई से 31 जुलाई तक बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 10.07.2019 को नगर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर , में महिला एवं बाल विकास विभाग उ0प्र0 के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन एसपी ट्रैफिक मो0 तारिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी बी0 एल0 यादव, सर्वोदय ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, अभया महिला सेवा संस्थान के सदस्य श्रीमती संध्या राय , श्रीमती अनामिका सिंह एवं अन्य सदस्यगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सीबीएसई की कक्षा 9 से 12 तथा सर्वोदय महिला महाविद्यालय की छात्राओं को सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन 1090, 181 तथा 100 नंम्बर पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गयी । इसके साथ बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “कन्या सुमंगला योजना” की जानकारी भी प्रदान की गई । छात्राओं ने सुरक्षा से संबंधित सभी जानकारियों को आत्मसात किया तथा सुरक्षा से संबंधित शपथ एसपी ट्रैफिक के तत्वाधान में ग्रहण किया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *