उत्तराखंड/रिखणीखाल- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी , रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में कुमारी सृष्टि एवं अरविंद का चयन कक्षा छह: हेतु हुआ है।जिसकी जानकारी प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना भारद्वाज द्वारा दी गई। ग़ौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से विगत वर्षों से अब तक बाईस बच्चों का चयन नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा के लिए हुआ है। सर्वाधिक छात्र संख्या वाले रिखणीखाल ब्लाक के इस विद्यालय में विगत वर्षों से कंप्यूटर, प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षण, विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन,जिला ,व राज्य स्तर पर अब्बल रहा है । वर्तमान शैक्षिक सत्र में यहां चवालीस छात्र/छात्रायें अध्ययनरत हैं जिनके बहुआयामी शिक्षण में प्रधानाध्यापक बिष्णुपाल सिंह नेगी एवं सहायक अध्यापक डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी प्रयासरत हैं।एस एमसी सदस्यों व विद्यालय के अध्यापकों के सहयोग से अतिरिक्त कक्षा संचालन तथा विविध क्रिया कलापों का संचालन किया जाता रहा है। प्रधानाध्यापक बिष्णुपाल सिंह नेगी ने सभी हितैषियों अभिभावकों को सफलता का श्रेय दिया ।