बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते संविदा कर्मी युवक की मौत

शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहाँपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गयी। यहां संविदा के तौर पर उपकेंद्र पर काम करने वाले लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। यहां करंट लगने के बाद करीब तीन घंटे तक लाइन का शव बिजली के खंभे पर लटकता रहा लेकिन इस दौरान किसी ने भी उसके शव को उतारने की जहमत तक नही उठाई। घटना कलान थाना क्षेत्र के बम्भौरा गांव की है जहाँ के रहने वाले शमशाद विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मचारी के रूप में लाइन फाल्ट ठीक करने का काम करता है। शमशाद को कीलापुर विद्युत फीडर से परौर को आने वाली बिजली लाइन में कुबेरपुर ईंट भट्ठा के पास फाल्ट हो गया था। वह शट डाउन लेकर लाइन सही करने खंभे पर चढ़ गया। वह लाइन ठीक ही कर रहा था कि किसी ने सप्लाई चालू कर दी। इससे उसे करंट लगा और वह तार में ही चिपक कर रह गया। घटना से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में उसके परिवार के लोग आ गए और बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत किया और शव को खंबे से उतारा गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसका शव तार में चिपका हुआ काफी देर तक लटका रहा। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *