पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सदर, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष व चन्दौली पुलिस प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों को मुकदमाती मालों का अतिशीघ्र निस्तारण, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशो निर्देशों का पालन करने आनलाइन प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रो का भली भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जाँच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, यूपी-100 डायल के गाड़ियों व कर्मियों का आकस्मिक चेकिंग करने आदि के निर्देश दिये गये महोदय द्वारा अवैध शराब मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु कहा गया तथा थाना प्रभारियों से गोतस्करो के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।सभी मुख्य मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कराना सुनिश्चित करेंगे इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।लूट आदि घटनाओ में जेल से बाहर आये अपराधियो पर सतर्क दृष्टी रखें।नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटनाओ पर रोक लगाए जाये इसके लिये रात्रि में प्रभावी गश्त की जाये और ऐसे अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाये। जिन घटनाओ का अनावरण नही हुआ है उनका अनावरण करके माल की बरामदगी की जाये। आनलाइन प्राप्त हो रहे सभी शिकायतों का निस्तारण अविलम्ब किये जाने व सम्बन्धित प्रभारी द्वारा रिपोर्ट प्रतिदिन अपने समक्ष पस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किए। ऐसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ है उनकी शतप्रतिशत गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें। सभी थाना प्रभारी बैंकों, पेट्रोल पंपों, भीड़-भाड वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहकर जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। महोदय द्वारा समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के समस्या का निस्तारण करने एवं राजस्व विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *