बिहार /मझौलिया- शनिवार के दिन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग पटना के द्वारा बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव तथा जेई का वीडियो कॉन्फ्रेंस किया गया।जिसमें पंचयात में चल रहे सात निश्चय योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई तथा पंचायत सरकार भवन पर ही rtps से सम्बंधित कार्य किया जायेगा।अब पंचायत के नागरिकों को पंचायत में ही rtps की सभी सुविधायें उपलब्ध होगी।वही पंचायत में चल रहे सात निश्चय योजना के तहत नलजल,गली नली,सड़क की गुडवत्ता की जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपने की विशेष चर्चा हुई।इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुखिया संघ के अध्यक्ष चन्दकिशोर सिंह, आशीष भट्ट, अनिल बैठा, जितेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सन्दीप गिरी, निर्मला तिवारी,अलका राय, सुनील तिवारी, जाकिर हुसैन खान, सुरेन्द्र पाल,रामलखन ठाकुर, देव् नारायण सहनी, सोहन साह, साजदा तबश्शूम आदि शामिल रहे।वही पंचायत सचिव नागेंद्र साह, प्रमोद श्रीवास्तव, जगदीस हजरा,शम्भू सरण राय सहित सभी जेई उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट