*पीडब्ल्यूडी ने लोगों को धीरे वाहन चलाने का बोर्ड लगाकर की काम से इतिश्री
*अधिकारियों की बेरूखी से जर्जर हालत में हैं नहरों के पुल
रोहतक/हरियाणा- जिले का पब्लिक वर्क डिर्पाटमेंट (पीडब्ल्यूडी) इतना आलसी व कामचोर हो गया है कि उसे सडक़ पर हुए डेढ़-डेढ़ फुट तक के खड्ढे 6 महीनों से दिखाई नहीं दिए और जब दिखाई दिए तो सडक़ पर बोर्ड लगाकर अपने काम की इतिश्री कर ली लेकिन खड्ढे आज भी मौजूद हैं, जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं।
सोनीपत रोड़ पर नहर की पुलिस पर पिछले 6 महीनों से डेढ़-डेढ़ फुट के खड्ढे हो गए हैं, जिन्हें ठीक करने का जिम्मा पब्लिक वर्क डिर्पाटमेंट का है। पिछले लगभग चार माह से तो विभाग के अधिकारियों ने सड़क की सुध ही नहीं ली और इन खड्ढों को भरने के लिए विचार-विमर्श ही चल रहा है। विभाग ने नहर पर खड्ढे दूर करना तो दूर वहां पर बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को स्पीड कम करने तथा रिपेयर के कार्य पर विचार करने का आश्वासन देकर अपने कत्र्तव्य से इतिश्री कर ली।
आज तक नहरों के पुल को ठीक करने की कोशिश किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा नहीं की गई है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों में लगातार रोष पनप रहा है।
गांव बोहर निवासी सुखबीर, प्रताप, रणबीर, जवाहर आदि ने बताया कि यह नहर गांव में घुसने का मुख्य मार्ग है, इसके अलावा यह सोनीपत तक जाती है तथा मुख्य सडक़ है। नहर की पुलिया पर पिछली बारिश में सडक़ टूट गई तथा गहरे गड्ढे बन गए। जिसकी शिकायत वे बार-बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को करते आ रहे हैं लेकिन विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही।
गड्ढों के कारण कई वाहन चालक बुरी तरह घायल हो चुके हैं तथा वाहनों को भी नुक्सान होता रहता है। ये खड्ढे मात्र नहरों की पुलिया के ऊपर हैं, जहां एक दिन में मात्र आधा ट्रक रोड़ी बिछा कर मार्ग को ठीक करवाया जा सकता है लेकिन विभाग ने खड्ढों को ठीक करवाने की अपेक्षा वहां बोर्ड लगा कर अपने काम की इतिश्री कर ली है।
नागरिकों ने सवाल किया कि जितना खर्चा बोर्ड बनवा कर लगवाने में हुआ, उतने में तो खड्ढे भी भरे जा सकते थे लेकिन अधिकारियों ने अपनी कारगुजारी से समस्या को और विकराल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि नहर पर हुए इन खड्ढों को तुरन्त भरा जाए वरना यहां कोई भी हादस हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
– हर्षित सैनी,रोहतक