*रोहताश नगरी की फिजा में घुलेंगे सामाजिकता के बोल
*27 मई सोमवार को 30 स्कूलों में होंगे अलग-अलग जागरुकता कार्यक्रम
*ड्राईग कॉम्पिटिशन, जागरुकता रैली, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों व भाषण प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों का भी किया जाएगा आयोजन
रोहतक/हरियाणा- कभी जातीय हिंसा के कारण पूरे देश में चर्चा में रहे राजा रोहताश की नगरी रोहतक की फीजा बदल रही है। सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाऊंडेशन की ओर से विद्यार्थियों में भाईचारे व सामाजिक सौहार्द की भावना बढ़ाने के लिए राजा रोहताश की नगरी रोहतक शहर व जिले के 30 स्कूलों के 21600 विद्यार्थियों को 27 मई को शपथ दिलवाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप के तकनीकी सलाहकार प्रवीन कुमार गुप्ता व सुशील गोलय ने बताया कि स्कूल वार होने वाले इस शपथ समारोह कार्यक्रम का आगाज केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ गांव घिलौड़ कलां स्थित स्मृति पब्लिक स्कूल व गोकर्ण रोड स्थित एस.डी. हाई स्कूल से करेंगे।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सौहार्द जागरुकता अभियान के तहत पूरे प्रदेश में इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सामान्य शपथ दिलाने के अलावा ड्राईग कॉम्पिटिशन, जागरुकता रैली, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों व भाषण प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाया जाएगा। जिनमें स्कूली स्तर पर प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से ब्लॉक स्तर पर होने वाले अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा।
तकनीकी सलाहकार प्रवीन कुमार गुप्ता ने बताया कि स्कूली स्तर पर ड्राईग कॉम्पिटिशन में जात-पात से दूर राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने वाली थीम को शामिल किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार इसी के आस-पास के विषय चुनने होंगे।
इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिताओं में कक्षा छह से दस तक जूनियर वर्ग व 11वीं व 12वीं कक्षाओं को सीनियर वर्ग में रखा गया है। भाषण प्रतियोगिता में जातिवाद, धर्म व क्षेत्रवाद के अलावा राष्ट्रवाद की भावना व विचारों को शामिल किया जा सकता है। इसी कड़ी में सामाजिक सद्भावना जागरुता रैली में जात-पात की बुराई व धर्म आधार पर भेदभाव को समाप्त करने वाले मुद्दे शामिल होंगे।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भी जूनियर व सीनियर वर्ग होंगे। जिसमें विद्यार्थियों को अपने-अपने तरीके से सामाजिक सद्भावना को दर्शाने की छूट रहेगी। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी विद्यार्थी इस ईवेंट में अपना संदेश दे सकेंगे। नुक्कड़ नाटक जहां एक स्कूल से एक ही टीम होगी, वहीं दूसरी ओर उसकी समय अवधि 20 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन-इन स्कूलों में दिलाई जाएगी शपथ
सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के इस सामाजिक सौहार्द जागरुकता अभियान के तहत मस्कॅट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस करौंथा, मॉडल स्कूल सांपला, एच.डी. पब्लिक स्कूल बहु अकबरपुर, श्याम मॉडल स्कूल इंदिरा कॉलोनी, घिलौड़ कलां स्थित स्मृति पब्लिक स्कूल, गोकर्ण रोड स्थित एस.डी. हाई स्कूल, सर्व विद्या पब्लिक स्कूल जींद रोड़ रोहतक, पठानिया पब्लिक स्कूल गोहाना रोड़ रोहतक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहरावर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करौथा, संस्कार भारती पब्लिक स्कूल रोहतक, जागृति हाई स्कूल लक्ष्मणपुरी कॉलोनी रोहतक, महेश भारती सीनियर सकेेंडरी स्कूल कैम्प रोहतक, नवयुग हाई स्कूल नेहरु कॉलोनी रोहतक, एच.डी. पब्लिक स्कूल महम, डीएवी पब्लिक स्कूल कलानौर, नवजोत पब्लिक स्कूल, काहनी, आरोही स्कूलों व जवाहर नवोदय विद्यालय में सामुदायिक सद्भाव की शपथ दिलवाई जाएगी।
– हर्षित सैनी,रोहतक