जौनपुर/पिंडरा- जौनपुर के एडीएम (वित्त व प्रशासन ) सुशील कुमार ने शनिवार को 4 वर्ष पूर्व कुपोषण के चलते पिंडरा के रायतारा मुसहर बस्ती के 5 माह के शिशु के मौत के आरोप पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग व शासन के निर्देश पर जांच किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणों से बातचीत कर बयान दर्ज किया।
एडीएम सुशील कुमार दोपहर डेढ़ बजे मुसहर बस्ती में पहुचे और पीड़ित परिवार की मीना देवी से बयान लिया। उसके बाद गांव वालों से बात की। फिर चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य व सीडीपीओ वीके उपाध्याय व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती से बयान लिया।
इस बाबत एडीएम ने बताया कि वर्ष 2015 में उक्त गांव के मीना के 5 माह के पुत्र रोहित के मौत होने पर मानवाधिकार संगठन द्वारा चिकित्सको की लापरवाही व कुपोषण के चलते मौत होने की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग में की गई थी। जिसपर शासन द्वारा हमे जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश मिला है।उसी क्रम में जांच व बयान लिया गया।
इस दौरान नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, ग्राम प्रधान रामु गुप्ता, राजस्व विभाग के कर्मचारी व बाल विकास विभाग व चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)