वाराणसी/जंसा-जंसा क्षेत्र के चौखण्डी तालाब के पास एक भाड़े के रूम में रह रहे एलएनटी के कर्मचारी ने विधुतीकरण के लिए कमरे के सामाने क्रॉस आर्म,इंसुलेटर,डिस सहित तार रखकर रात को सोने चले गये थे कि उसी बीच तड़के सुबह गश्त के दौरान जंसा पुलिस को एक चोर बिजली के सामान को चुराते दिखाई दिया तो पुलिस ने दौड़ा कर चोर को भाऊपुर त्रिमुहानी स्थित कबाड़ के दुकान के पास से गिरप्तार कर लिया।पूछताछ में चोर ने अपना नाम मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र रामरूप विश्वकर्मा निवासी कल्लीपुर थाना मिर्जामुराद बताया तत्काल यूपी 100 पीआरवी 0634 के पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जंसा थाने को सुपुर्द कर दिया चोर के पास से चार 11 केवी का क्रॉस आर्म बरामद हुआ डायल 100 को।वही जंसा थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह का कहना है कि ठेकेदार द्वारा अभी कोई लिखित तहरीर नही दी गयी है तहरीर मिलते ही कार्यवाही कि जायेगी।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी