*पीआरबी 0634 की सराहनीय कार्य रिश्ता टूटने से बचाया
वाराणसी/सेवापुर – जंसा थाना क्षेत्र के तितखोरी सजोई गाँव मे शुक्रवार बीती रात घरातियों व बारातियो में कहासुनी होने के बाद दूल्हा शादी से इनकार करते हुए वापस अपने घर बगैर शादी किये व बताये ही चला गया जिससे अजीब-ओ-गरीब स्थिति बन गयी।जब कहासुनी पर वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ने का एलान कर दिया।विवाद इतना बढ़ गया कि सूचना पर पीआरबी 0634 की पुलिस पहुँची और मैराथन पंचायत में जुट गयी।*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीपुर पिसौरपुर शिवपुर के रहने वाले रामदुलार राजभर के पुत्र बलवंत राजभर की शादी 10 मई दिन शुक्रवार रात्रि को जंसा थाना क्षेत्र के तितखोरी सजोई निवासी श्याम राजभर के पुत्री पूनम राजभर की शादी बीती रात होनी थी।बारात जैसे ही जंसा क्षेत्र के तितखोरी में आयी उसके कुछ ही समय बाद बारातियों व घरातियों में किसी बात को लेकर कहासुनी व विवाद हो गया जिसके बाद दूल्हा बगैर बताए अपने घर भवानीपुर चला गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड ने दूल्हे के नंबर पर सम्पर्क कर वार्तालाप करते हुए उसके घर पहुंचा और किसी तरह मान मनोबल के बाद दूल्हा शादी करने को तैयार हो गया।डायल हंड्रेड अपने गाड़ी के साथ साथ दूल्हे को लेकर शादी समारोह में पहुंचे और अपने मध्यस्था में दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से संपन्न करायी जिससे परिवार वालों ने यूपी डायल हंड्रेड पीआरबी 0634 के पुलिसकर्मियों को भगवान के रूप में मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और श्याम राजभर ने कहा कि अभी भी खाकी वर्दियों में मानवता बनी हुई है।शादी सम्पन्न कराने वालों में पीआरबी 0634 के हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमार सिंह,कांस्टेबल चालक दुर्गेश कुमार,कांस्टेबल महेश सिंह व तितखोरी के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी